मेदिनीनगर. चैनपुर में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार को जीएम का घेराव किया. उपभोक्ताओं की यह मांग है कि चैनपुर को रेडमा फीडर से जोड़ दिया जाये, क्योंकि अभी चैनपुर को बीमोड़ से होते हुए सेमरा सब स्टेशन से बिजली मिलती है. लेकिन हाल के दिनों में बिजली की व्यवस्था लचर हो गयी है. पूर्व में भी चैनपुर के लोगों ने कई बार बिजली आपूर्ति रेड़मा फीडर के माध्यम से कराने की मांग की, लेकिन इस मामले में विभाग द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी. चैनपुर मध्य जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि विभाग इस मामले को गंभीरता से ले अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा. क्योंकि रेडमा फीडर से चैनपुर को जोड़ने की मांग काफी पुरानी है. इसके बाद भी विभाग केवल टालमटोल की नीति अपना रहा है. इस पर जीएम द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही चैनपुर को रेड़मा सब स्टेशन से जोड़ दिया जायेगा. जीएम से मिलने वालों में चैनपुर के उप मुखिया ब्रजमोहन प्रसाद कमलापुरी, शैलेंद्र कुमार, अजमल खान, उमेश कुमार पप्पू सहित काफी संख्या में लोग थे.
लेटेस्ट वीडियो
चैनपुर के उपभोक्ताओं ने जीएम को घेरा
मेदिनीनगर. चैनपुर में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार को जीएम का घेराव किया. उपभोक्ताओं की यह मांग है कि चैनपुर को रेडमा फीडर से जोड़ दिया जाये, क्योंकि अभी चैनपुर को बीमोड़ से होते हुए सेमरा सब स्टेशन से बिजली मिलती है. लेकिन हाल के दिनों में बिजली की व्यवस्था लचर हो […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
