24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण पद्धति में गुणवत्ता लायें

परियोजना की टीम ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कियाछतरपुर(पलामू). झारखंड शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिजा बेथ लकड़ा ने सोमवार व मंगलवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रखंड के सिलदाग उमवि, अन्हारीबाग न्यू प्रावि, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. मंगलवार […]

परियोजना की टीम ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कियाछतरपुर(पलामू). झारखंड शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिजा बेथ लकड़ा ने सोमवार व मंगलवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रखंड के सिलदाग उमवि, अन्हारीबाग न्यू प्रावि, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. मंगलवार को बीआरपी भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्रीमती लकड़ा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने जो राशि उपलब्ध करायी है,उसका उपयोग सही ढंग से हो रहा है या नहीं. इसकी जांच करायी जा रही है. परियोजना की सचिव आराधना पटनायक व निदेशक पूजा सिंघल के निर्देश के आलोक में टीम पलामू पहुंची थी. निरीक्षण के क्रम में कई विद्यालयों में पाया गया कि सरकार ने भवन व शौचालय निर्माण के लिए जो राशि उपलब्ध करायी थी, उससे धरातल पर काम पूरा नहीं हुआ है. कई विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य अधूरा है, वहीं मध्याह्न भोजन योजना भी सही तरीके से संचालित नहीं हो रही है. विद्यार्थियों के शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन चिंता की यह बात है कि संसाधन के अभाव में छात्राएं जमीन पर सोने को विवश हैं. इन सारी समस्याओं व विद्यालयों की स्थिति की रिपोर्ट परियोजना के निदेशक व सचिव को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें