13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200 सजायाफ्ता कैदियों को भेजा जायेगा हजारीबाग जेल

सेंट्रल जेल से 200 सजायाफ्ता कैदियों को हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजा जायेगा

मेदिनीनगर. सेंट्रल जेल से 200 सजायाफ्ता कैदियों को हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजा जायेगा. कैदियों को राज्य सरकार के निर्देश पर भेजा जा रहा है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक महीने करीब 20 से 25 कैदियों को केंद्रीय कारा हजारीबाग भेजा जायेगा. इसके लिए कोई समय-सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है. लेकिन अगस्त में कुछ कैदियों को हजारीबाग केंद्रीय कारा भेजा जायेगा. राज्य सरकार बीच-बीच में ऐसा निर्देश देते रहती है. जिसका केंद्रीय कारा द्वारा पालन किया जाता है. मालूम हो कि मेदिनीनगर जेल में करीब 950 से एक हजार के बीच कैदी रहते हैं. अभी वर्तमान में इस जेल में कई हाई प्रोफाइल कैदी भी बंद है. जिसमें पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, डब्लू सिंह व सुजीत सिन्हा शामिल हैं. जेल से मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें राज्य सरकार के निर्देश पर दूसरे जेल से यहां शिफ्ट किया गया है, वैसे कैदियों को यहां से नहीं भेजा जायेगा.

डीआइजी ने विश्रामपुर एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर. पलामू डीआइजी नौशाद आलम ने शुक्रवार को विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों की स्थिति व पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली. डीआइजी ने कहा कि कार्यालय में कम समय में अच्छी व्यवस्था सराहनीय है. बताया कि पुलिस लाइन से 20 मिनट के भीतर बल की पहुंच व गार्ड की व्यवस्था पुलिसकर्मियों की अनुशासन और तत्परता को दर्शाती है. डीआइजी ने अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पायी गयी, जिन्हें सुधारने के लिए पुलिस मुख्यालय को सुझाव भेजेंगे. कहा कि विश्रामपुर एसडीपीओ का कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है. जिसमें 5-6 थाने शामिल हैं. साथ ही उन्हें मुख्यालय की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है. डीआइजी ने कहा कि प्रशासनिक काम और फील्ड का काम अलग-अलग होते हैं. ऐसे में पलामू हेड क्वार्टर डीएसपी का अलग पद होना चाहिए. इसके लिए मैं पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजूंगा. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel