मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सह मंत्री केएन त्रिपाठी ने चुनाव आयोग व पलामू के पुलिस अधीक्षक से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम की मांग की है. ताकि लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. खासतौर पर वैसे इलाके जहां कमजोर तबके के लोग रहते हैं.
वैसे गांवों में रविवार की रात से ही अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने कहा कि सोमवार की सुबह वह गुरियाही गये थे, वहां आदिवासी, दलित और कमजोर तबके के लोग रहते हैं. श्री त्रिपाठी ने कहा कि वहां डब्लू सिंह गिरोह के गुर्गों द्वारा कांग्रेस का झंडा उतरवा दिया गया है. साथ ही लोगों को धमकी भी दी गयी है.
बारालोटा के कोइरीटोला में भी एक महिला को गिरोह के सदस्यों द्वारा धमकी दी गयी है. ऐसी स्थिति बहलोलवा, पोखराहा खुर्द, पोखराहा कला सहित कई इलाकों में है. कांग्रेस प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने यह मांग की है कि गिरोह के जो भी सदस्य जेल से बाहर हैं, उन्हें चुनाव के दिन हिरासत में रखा जाये. ताकि लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें.
उन्होंने कहा कि रविवार को कांग्रेस द्वारा कोई मोटरसाइकिल रैली नहीं निकाली गयी थी. वे लोग सोनिया गांधी की सभा से चुनाव कार्यालय आ रहे थे. इसी दौरान भीड़ होने के कारण वह मोटरसाइकिल पर बैठ गये थे. अन्य मोटरसाइकिल पर उनके अंगरक्षक थे. जब उनकी मोटरसाइकिल रैली थी ही नहीं, बेवजह इस मामले को उठाया जा रहा है.