मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास व अमन उनकी प्राथमिकता है. पर कुछ लोग शहर के शांति को दाव पर लगा कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. पर वैसे लोगों का चेहरा जनता के सामने है. विकास के लिए शांति जरूरी है.
प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने शनिवार को मेदिनीनगर शहर में जनसंपर्क कर लोगों से पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की. कहा कि वह चाहते हैं कि मेदिनीनगर बड़े शहरों की तरह विकसित हो, यहां लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसे लेकर उन्होंने विजन 2020 की कार्य योजना तैयार की है. एक शहर में जो नागरीय सुविधा लोगों को मिलनी चाहिए, वह उपलब्ध रहे. इसके लिए प्रयास किया जायेगा. चूंकि 25 वर्षों तक इस दिशा में पहल नहीं की गयी, इसलिए पांच वर्षों में उनसे जो बन सकता था, करने का काम किया. आगे भी वह बेहतर करेंगे. श्री त्रिपाठी ने सुबह में चैनपुर प्रखंड के नेनुआ,खुरा,रबदा व दोपहर में बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया. व्यवसायियों ने उनका स्वागत किया.