मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने विजन 2020 को पूरा करने के लिए पूरे संकल्प के साथ काम करेंगे. पलामू उनकी जन्मभूमि है, इस भूमि को स्वर्णभूमि बनाने के लिए उन्होंने मिशन 2020 बनाया है, जिसके तहत इस इलाके की जो भी जरूरत है, उसे पूरा करने की योजना तैयार की गयी है.
इस इलाके में वह विकास माइंडसेट तैयार कर पलामू की जो नकारात्मक छवि बनी है, उसे बदलने के लिए यह जरूरी है कि यहां विकास की राजनीति को स्थापित किया जाये. पूर्व में इस इलाके में विकास के बजाये लोगों को गुमराह कर, समाज को बांटने की राजनीति हुई, यही कारण है कि इलाका विकास के मामले में अपेक्षित प्रगति नहीं कर सका.
जनसंपर्क के दौरान श्री त्रिपाठी ने मिशन 2020 के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. कहा कि मेडिकल कॉलेज,सुपर स्पेशलीटी होस्पीटल,राष्ट्रीय स्तर के उच्चतर शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिकीकरण ,सिंचाई योजनाओं को सुदृढ करना,सडकों का निर्माण के साथ-साथ युवाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध कराना है.
इसके लिए उनके मन में कार्य योजना पूरी तरह से तैयार है. उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से वह विजन 2020 को पूरा करेंगे. श्री त्रिपाठी सदर प्रखंड के सुदना,बारालोटा,बैरिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर विनय मेहता,मनोज सिंह,अजहर पप्पू,दिनेश सिंह,मुन्ना साव,रमजान,जिशान खान,रेयाज खान आदि मौजूद थे.