लेस्लीगंज (पलामू) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को पांकी सिंचाई विभाग के मैदान में पांकी विस क्षेत्र के प्रत्याशी लाल सूरज के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड को अलग राज्य का देन झामुमो का है. अब इसका विकास भी झारखंड मुक्ति मोरचा ही करेगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 14 साल बीत गये, इसमें नौ वर्ष से ज्यादा समय तक भाजपा ने शासन किया. लेकिन भाजपा विकास कार्य नहीं कर सकी. झामुमो के साथ गंठबंधन कर सिर्फ सता का सुख भोगना चाह रही थी, यही कारण है कि झामुमो गंठबंधन से अलग हो गयी.
उन्होंने कहा कि 14 माह के अल्पकाल में जो मैंने विकास कार्य किया है, वह 14 वर्ष पर भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है, इसलिए झामुमो ने सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है, ताकि झारखंड में बहुमत की सरकार बन सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तसवीर व राज्य हालात बदलने के लिए झामुमो प्रत्याशी लाल सूरज को तीर-धनुष छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जिताने का संकल्प लें.
लाल सूरज ने कहा कि अगर पांकी विस क्षेत्र की जनता एक बार सेवा करने के लिए मौका देती है, तो क्षेत्र में व्याप्त भय, भूख व भ्रष्टाचार को मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम अध्यक्षता अंजनी प्रसाद गुप्ता व संचालन पारसनाथ सिंह ने किया. मौके पर अकमल खान, अरविंद सिंह, कमाख्या सिंह, सुनील ठाकुर, शमशेर आलम, सउद खान सहित कई लोग शामिल थे.