छतरपुर. अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर आयोजित कर शुक्रवार को 17 मरीजों का मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया कि छतरपुर व नौडीहा बाजार क्षेत्र के 17 मरीज का कैटरेक्ट ऑपरेशन किया गया. आपरेशन में जिला के कई नेत्र सर्जन व नेत्र सहायक शामिल थे. बीडीएस अमित कुमार सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को मोतियाबिंद के मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया था. जिनमें 17 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था. ऑपरेशन में डॉ राहुल कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, अनूप कुमार दास, चंदन कुमार, नेशात अख्तर, दयानंद कुमार, राजकुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

