9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करबला में जेनरल ने की चादरपेाशी

मेदिनीनगर. रविवार को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल ने पहाड़ी मुहल्ला स्थित करबला मैदान के मजार पर चादरपोशी की. इससे पहले छोटी मसजिद रोड स्थित जेनरल के कार्यालय के पास डेग फातेहा किया गया. जेनरल के खलीफा नूर मोहम्मद तुल्लू ने बताया कि डेग फातेहा के बाद कमेटी के लोग चादरपोशी के लिाए पहाड़ी मुहल्ला पहुंचे […]

मेदिनीनगर. रविवार को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल ने पहाड़ी मुहल्ला स्थित करबला मैदान के मजार पर चादरपोशी की. इससे पहले छोटी मसजिद रोड स्थित जेनरल के कार्यालय के पास डेग फातेहा किया गया. जेनरल के खलीफा नूर मोहम्मद तुल्लू ने बताया कि डेग फातेहा के बाद कमेटी के लोग चादरपोशी के लिाए पहाड़ी मुहल्ला पहुंचे और चादरपोशी की गयी. इस मौके पर सोहराब अली, इमामुद्दीन खां, मोहम्मद नेयाज, मोहम्मद क्यूम, परवेज सिद्दकी, अनु हवारी, शाहिद मिस्त्री, मोहम्मद अख्तर खां, मिर्जा खलील बेग, शैलू खां, नन्हे खां, वसीम खान, एसएम शाहनवाज, मोहम्मद शेरान खान, मोहम्मद सुल्तान आदि मौजूद थे.कमेटी के पदधारियों का चयनमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के खनवा में मुहर्रम मिल्लत-ए-इसलामिया कमेटी के पदधारियों के चयन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के सदर मोहम्मद जुबैर ने की. बैठक में शामिल लोगों ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया. इसके सफल संचालन के लिए कमेटी के पदधारियों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से रफीक अहमद, अनवर अहमद, बदरुद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी, मोहम्मद जावेद अहमद को सरपरस्त बनाया गया. मोहम्मद रसीद अंसारी नायाब सदर, जुनैद अहमद सचिव, जमील अहमद व टायसन को खजांची बनाया गया. आरिफ हुसैन, सोनू खां, शाहिद, सद्दाम हुसैन को गोल इंचार्ज तथा प्रभु सिंह, श्यामबिहारी सिंह, गोपाला विश्वकर्मा, ईश्वर विश्वकर्मा, रघुवंश चौबे, सुरेंद्र तिवारी, मधु विश्वकर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया. जलील अंसारी, उस्ताद अंसारी, वीराहिम मियां, रजाउल्लाह खां, सैफुल्लाह खां, अजहर कादरी, जमरुद्दीन अंसारी को सदस्य बनाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel