12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिपावली में गुलजार रहेगा कुष्ठ कॉलोनी भी

फोटो-22 डालपीएच-14कैप्सन-दिपावली की तैयारी में कुछ इस तरह जुटा है पचूप्रतिनिधि:मेदिनीनगरआज से पहले कभी दिपावली को लेकर पचू के मन में ऐसी उत्सुकता नहीं होती थी. न कोई उत्साह रहता था, उसके मन में एक ही बात चलता था, यह पर्व त्यौहार तो बडे लोग मनाते हैं. इस दिन में भी कोई खास उत्साह नहीं, […]

फोटो-22 डालपीएच-14कैप्सन-दिपावली की तैयारी में कुछ इस तरह जुटा है पचूप्रतिनिधि:मेदिनीनगरआज से पहले कभी दिपावली को लेकर पचू के मन में ऐसी उत्सुकता नहीं होती थी. न कोई उत्साह रहता था, उसके मन में एक ही बात चलता था, यह पर्व त्यौहार तो बडे लोग मनाते हैं. इस दिन में भी कोई खास उत्साह नहीं, न पूर्व से कोई तैयारी. पर इस बार सदर प्रखंड के पोखराहा में स्थित कुष्ठ कॉलोनी में सबकुछ बदला हुआ है. पचु दिपावली के एक सप्ताह पहले से ही इसकी तैयारी में लग गया था. खुद उसने घर सजाया व पेंटिंग की. इस तरह की तैयारी सिर्फ पचु मिस्त्री ही नहीं, बल्कि कुष्ठ कॉलोनी में रहने वाले सभी लोगों ने की है. कहते हैं न कि पर्व का मतलब यह नहीं कि सिर्फ उत्साहित हों, वैसे घरों को भी रौशन करें, जहां रौशनी की जरूरत है. इसी थीम पर इस बार सामाजिक संस्था युवा जागृति केंद्र ने काम किया. संस्था के इस प्रयास का असर था कि जीवन से निराश,व्यवस्था से कुंठित लोगों में भी उत्साह आया. उनके घर में भी उल्लास का वातावरण है, इसके लिए बहुत कुछ नहीं, बस थोडा सा प्रयास हुआ. उन्हें बताया गया कि आप भी इस उत्साह में सरीख हों, लोग आगे आयें. न सिर्फ पचु का घर सजा है, बल्कि कॉलोनी साफ हुआ. बच्चों ने घरौंदे बनाये हैं और इस तरह उनके होठों पर मुस्कान है, मानो इस दिपावली में कुष्ठ कॉलोनी के लोग भी मां लक्ष्मी से यह कामना कर रहे हैं कि हमारे घर भी पधारों मां.क्या कहते है अध्यक्षयुवा जागृति केंद्र के अध्यक्ष राजन सिन्हा का कहना है कि पिछले एक वर्षों से वे लोग कुष्ठ कॉलोनी का हाल बदलने में जुटे हैं. लोगों को जीवन के प्रति आशावान बनाने के लिए कार्य किया गया है. यही कारण है कि कुष्ठ कॉलोनी की स्थिति में बदलाव आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें