21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2….ओके….लॉटरी के नाम पर 40 हजार की ठगी

प्रतिनिधि : नौडीहा : पलामूनौडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझरी गांव निवासी उपेंद्र चौरसिया से लॉटरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. उन्होंने इसकी शिकायत मुखिया अजय सिंह से की है. श्री चौरसिया ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर 7070470695 पर 8002118833 से कॉल आया. इसमें उसे […]

प्रतिनिधि : नौडीहा : पलामूनौडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझरी गांव निवासी उपेंद्र चौरसिया से लॉटरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. उन्होंने इसकी शिकायत मुखिया अजय सिंह से की है. श्री चौरसिया ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर 7070470695 पर 8002118833 से कॉल आया. इसमें उसे बताया गया कि एयरटेल के मैनेजर पारसनाथ तिवारी उससे बात कर रहे हैं. उसे बताया गया कि लॉटरी में उसके नाम से पल्सर बाइक निकला है. गाड़ी लेने के लिए कागजात, इंश्यूरेंस आदि के लिए पैसे की जरूरत है. उपेंद्र ने बताया कि उसने खाता नंबर 3403729145 में 5500, खाता संख्या 11991027973 में 6500, खाता संख्या 20033184321 में 22 हजार की राशि जमा की. बाद में जब उस नंबर पर कॉल किया गया, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें