35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय लक्ष्मी सुदर्शन महायज्ञ संपन्न

पांडु(पलामू). प्रखंड के महुगांवा में आयोजित श्री विजय लक्ष्मी सुदर्शन महायज्ञ का समापन मंगलवार को हो गया. यज्ञ की शुरुआत नौ अक्तूबर को कलशयात्रा से की गयी थी. महायज्ञ में आसपास के करीब 50 गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया था. महायज्ञ स्वामी दामोदराचार्य जी महाराज […]

पांडु(पलामू). प्रखंड के महुगांवा में आयोजित श्री विजय लक्ष्मी सुदर्शन महायज्ञ का समापन मंगलवार को हो गया. यज्ञ की शुरुआत नौ अक्तूबर को कलशयात्रा से की गयी थी. महायज्ञ में आसपास के करीब 50 गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया था. महायज्ञ स्वामी दामोदराचार्य जी महाराज की देखरेख में हुआ. इस यज्ञ में विद्वान बक्सर के सर्वेश्वरचार्य जी महाराज, रामचंद्राचार्य, प्रयाग से पीठाधिश्वर श्रीधराचार्य, भागलपुर के डॉ दीपक मिश्रा उर्फ हिमांशु जी, गयाधाम से शिवशंकर बाल व्याास जी, अयोध्या चीतहरण पगरिया बाबा ने प्रवचन कथा के माध्यम से लोगों को जानकारी दी. रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडु द्वारा पांच दिन तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें यज्ञ में आये लोगों का नि:शुल्क चिकित्सा किया गया. गंगा क्लब ने भंडारा व अन्य कार्यों में सहयोग किया. वहीं दुर्गा क्लब महुगांवा के सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी निभायी. उनके द्वारा शरबत,पानी व फल का वितरण किया गया. 25 आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. यज्ञकर्ता स्वामी दामोदराचार्य ने कहा कि इस इलाके के लोग विकास के प्रति जागरूक हैं. मौके पर विजयशंकर पांडेय, विश्वनाथ पासवान, मुकुंद सोनी, हरीनाथ साहु, प्रदीप पांडेय, विकासचंद्र पांडेय, सुभाषचंद्र पांडेय, मुन्ना सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी, राजेश्वर शर्मा, गंगाधर प्रसाद, सुशील सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें