हैदरनगर : प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर रविवार को होगा. इस आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने दी. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया जायेगा.
उन्होंने मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व आम लोगों को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है.