27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा करें : उपायुक्त

कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य को गति देते हुए मार्च माह तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को […]

कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य को गति देते हुए मार्च माह तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटित किया गया है, उन्हें भी आवास के साथ शौचालय का निर्माण अवश्य कराया जाये. उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में कहा कि पूर्व में जो शौचालय बने हैं, उसका उपयोग हो रहा है या नहीं. इसकी भी निगरानी की जानी चाहिए. शौचालय में पानी की व्यवस्था और उसे क्रियाशील बनाना आवश्यक है.
उपायुक्त ने कहा कि शौचालय के उपयोग के प्रति आम आदमी को जागरूक किया जाये. उन्हें शौचालय के महत्व के बारे में बताया जाये. उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण किसी तरह के अनियमितता की शिकायत मिली, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अनियमितता करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. शौचालय निर्माण के लिए जो राशि की निकासी की जाती है, उसका उपयोग उसी कार्य में होना चाहिए.
समीक्षा में यह पाया गया कि जिले में 37750 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. अब तक 909 शौचालय का निर्माण पूरा हो गया है. जबकि 862 शौचालय के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. मौके पर डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें