हुसैनाबाद पलामू : हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 12 की वार्ड पार्षद उमा देवी को पड़ोसी द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. उमा देवी ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे वह अपने घर पर थी. इसी क्रम में पड़ोसी संतोष दुबे, लालमुनी दुबे ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोली तो उक्त दोनों पडोसी ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि संतोष दुबे साड़ी पकड़कर खींचने लगा और कहने लगा कि तुम थाना में हमलोगों के खिलाफ शिकायत करती है. इस दौरान जाति सूचक शब्द भी प्रयोग किया. आस-पास के लोग लोगों ने आकर मुझे छोड़ाया. उमा देवी ने कहा कि एक सप्ताह पहले मकान के ऊपर नीम के पेड़ के डाल को काटने के लिए हुसैनाबाद थाना में आवेदन दी थी.
थाना प्रभारी ने आवेदन को हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी के पास समर्पित कर दिया था. इसी बात को लेकर मारपीट की गयी है. पुलिस ने घायल वार्ड पार्षद को इलाज के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.