22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र भवन मार्च तक पूरा करने का निर्देश

निर्माण एवं विकास समिति की बैठक अनुपस्थित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया मेदिनीनगर : मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में निर्माण एवं विकास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में जिले में चल रहे जिला परिषद द्वारा निर्माण कार्य की […]

निर्माण एवं विकास समिति की बैठक

अनुपस्थित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया
मेदिनीनगर : मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में निर्माण एवं विकास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में जिले में चल रहे जिला परिषद द्वारा निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिला अभियंता द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सतबरवा प्रखंड के रेवारातु में पंचायत सचिवालय का भवन पूर्ण हो गया है.
लेकिन अभी तक इसे हस्तांतरित नहीं किया गया. इस मामले में जिप उपाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. डाक बंगला एवं सामुदायिक शौचालय का कार्य ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया. पलामू जिले में अपूर्ण पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण कार्य को मार्च के अंत तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया.
एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन की वर्तमान स्थिति का प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन जमा नहीं किये जाने पर जिप उपाध्यक्ष ने नाराजगी जतायी और दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बैठक में शामिल नहीं थे. ऐसी स्थिति में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. मेदिनीनगर लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चैनपुर के रबदा स्थित चेकडैम में गेट लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं लिफ्ट एरिगेशन एवं चेकडैम की योजनाओं का सूची जमा करने को कहा गया.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभाग द्वारा अभी तक सोलर पेयजल योजना, आपदा मद की योजना, जलधन योजना की सूची जमा नहीं की गयी है. डीपीआरओ से पंचायत भवनों की स्थिति का जायजा लेने एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक से अनुपस्थित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें