मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शनिवार को पलामू पहुंचीं. मेदिनीनगर के चियांकी स्थित हवाई अड्डा पर पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि एवं नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मालूम हो कि राज्यपाल मेदिनीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन का उदघाटन करने पहुंचीं हैं. मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में परिषद के अधिवेशन का आयोजन किया गया है.