मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है.
Advertisement
अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन अाज से, 1500 लोग पहुंचेंगे
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है. 17 जनवरी से 20 जनवरी तक अधिवेशन चलेगा. अधिवेशन की सफलता को लेकर आयोजन समिति से जुड़े परिषद के कार्यकर्ता सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. समिति के लोगों ने […]
17 जनवरी से 20 जनवरी तक अधिवेशन चलेगा. अधिवेशन की सफलता को लेकर आयोजन समिति से जुड़े परिषद के कार्यकर्ता सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. समिति के लोगों ने बताया कि 17 जनवरी को प्रांतीय अधिवेशन के तहत लगने वाले प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा.
दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. राज्य के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. जबकि अतिथि के रूप में पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम,परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री याज्ञवलक्य शुक्ला, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन सहित कई लोग भाग लेंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रांतीय अधिवेशन को लेकर कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शिवाजी मैदान में जो पंडाल का निर्माण हुआ है उसका नाम पलामू के शहीद नीलांबर-पीतांबर रखा गया है.
जबकि बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के प्रारूप के आधार पर कार्यक्रम स्थल का मुख्य द्वार बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर कई तरह की प्रदर्शनी लगायी गयी है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर पलामू के शहीद जवान अनुराग शुक्ला की स्मृति में प्रदर्शनी सजायी गयी है. इसके अलावा वंशीधर नगर व झारखंड की संस्कृति पर आधारित कई तरह की प्रदर्शनी लगायी गयी है.
प्रांतीय अधिवेशन को लेकर कार्यक्रम स्थल सजधज कर तैयार है. आकर्षक पंडाल व मंच का निर्माण किया गया है. परिषद के लोगों ने बताया कि इस अधिवेशन में झारखंड के विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से 1500 से अधिक की संख्या में परिषद के शिक्षक एवं छात्र कार्यकर्ता भाग लेंगे. इनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी आयोजन समिति के लोगों के उपर है.
अधिवेशन के दौरान बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ छात्रहित व राष्ट्रहित को लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. अधिवेशन को लेकर शहर के प्रमुख जगहों पर तोरण द्वार लगाया गया है.जबकि शहर के प्राय: प्रत्येक मार्ग में दीवार लेखन किया गया है. लोगों ने बताया कि 18जनवरी को अधिवेशन का उद्घाटन झारखंड के महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. अधिवेशन में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ-साथ अन्य वरीय कार्यकर्ता भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement