10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू की पुलिस ने छतरपुर से पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर : झारखंड के पलामू जिला में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) संगठन से जुड़े उग्रवादी हैं. पुलिस ने इन्हें छतरपुर अनुमंडल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो हीरो होंडा मोटरसाइकिल (JH-03E 9013 और JH-03U 6673), चार मोबाइल फोन, हथियार, टीपीसी संगठन […]

छतरपुर : झारखंड के पलामू जिला में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) संगठन से जुड़े उग्रवादी हैं. पुलिस ने इन्हें छतरपुर अनुमंडल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो हीरो होंडा मोटरसाइकिल (JH-03E 9013 और JH-03U 6673), चार मोबाइल फोन, हथियार, टीपीसी संगठन से जुड़े पर्चे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विजय सिंह (पिता छठु सिंह, ग्राम – डाली, थाना – छतरपुर, जिला – पलामू) को नावा बाजार से गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर मुरुमदाग पंचायत क्षेत्र के गरारखांड जंगल में छापामारी कर चार अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया. इन्होंने पूछताछ में माना कि ये लोग टीपीसी/टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य हैं. क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ाने के लिए संगठन के जोनल कमांडर उदेश जी के कहने पर यहां एकजुट हुए थे.

गिरफ्तार चार उग्रवादियों के नाम शंभू बैगा उर्फ शंभू परहिया (पिता – रामनंदन परहिया, ग्राम – दारुदाग टोला-डीड़ी), बलदेव यादव (पिता- स्व बिलास यादव, ग्राम – मुरुमदाग, थाना – छतरपुर), सत्येंद्र यादव (पिता मोहन यादव, ग्राम – मुरुमदाग) और हरेंद्र सिंह (पिता – नागेश्वर सिंह, ग्राम – विशयपुर, थाना – छतरपुर) हैं.

पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इन लोगों ने अपने कई अन्य साथियों के भी नाम बताये हैं. जिन लोगों के नाम इन्होंने बताये हैं, पुलिस उनको भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस संगठन के कई अन्य सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा. छापामारी दल का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एवं छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे. टीम में छतरपुर के थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, एएसआइ सुभाष मल्लिक के साथ-साथ सैट-6 औ सैप-59 सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें