बेतला : सतबरवा के फुलवरिया गांव निवासी दिनेश्वर सिंह और उसके पुत्र संदीप सिंह ने गुरुवार शाम बेतला नेशनल पार्क में घुसकर हिरण का शिकार किया. मृत हिरण को दोनों घर ले गये. इसकी भनक मिलते ही वन विभाग की टीम ने छापेमारी की और हिरण का मांस पकाते हुए बाप-बेटे को रंगेहाथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
बेतला पार्क में किया हिरण का शिकार घर में मांस पका रहे बाप-बेटे गिरफ्तार
बेतला : सतबरवा के फुलवरिया गांव निवासी दिनेश्वर सिंह और उसके पुत्र संदीप सिंह ने गुरुवार शाम बेतला नेशनल पार्क में घुसकर हिरण का शिकार किया. मृत हिरण को दोनों घर ले गये. इसकी भनक मिलते ही वन विभाग की टीम ने छापेमारी की और हिरण का मांस पकाते हुए बाप-बेटे को रंगेहाथ उनके घर […]
घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मनोज सिंह फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि दिनेश्वर सिंह ने अपने दो बेटों के साथ पार्क एरिया में घुस हिरण का शिकार किया है. सूचना के अाधार पर पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी.
टीम जब दिनेश्वर सिंह के घर पहुंची, तो वहां हिरण का मांस पकाया जा रहा था. जिस टांगी से हिरण को मारा गया था, वह भी जब्त कर ली गयी है. वहीं, मांस पकाने के कई बर्तन व खून से भीगा थैला भी जब्त किया गया है. छापेमारी अभियान में रेंजर प्रेम प्रसाद, वनपाल मणि प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार सिंह और नवीन प्रसाद आदि शामिल थे.
पहले भी जेल जा चुका है दिनेश्वर: रेंजर श्री प्रसाद ने बताया कि दिनेश्वर सिंह कई बार शिकार के मामले में जेल जा चुका है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों पिता-पुत्र को जेल भेज दिया गया है. जल्द ही एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. रेंजर ने बताया कि किसी भी सूरत में शिकार करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. नये साल में हिरण के शिकार होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए वन विभाग द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement