हैदरनगर : थाना के बडीहा गांव निवासी परमेश्वर राम के घर अक्तूबर माह में हुई चारी की घटना में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके घर से चोरी के 90 प्रतिशत सामान भी बरामद कर लिये गये हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि 23 अक्तूबर 2019 को बडीहा गांव के परमेश्वर राम के घर चोरी हुई थी.
परमेश्वर ने 24 अक्तूबर 2019 को हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन दिया था. पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर छानबीन की थी. उन्होंने बताया कि मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल बडीहा गांव के ही तीन चोरों सौरभ सिंह उर्फ कूकू सिंह, अमरेश कुमार पासवान व शिवम कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है.
उनके घर से चोरी की 12 साड़ी, चार फूल का लोटा, चार फूल का ग्लास व थाली समेत अन्य सामान शामिल है. गिरफ्तार तीनों चोरों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य चोर फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर लेगी. उन्होंने बताया कि अन्य चोरी की घटनाओं का भी जल्द खुलासा कर लिया जायेगा. मौके पर एसआइ निर्भय कुमार भी शामिल थे.