सतबरवा : क्रिसमस पर टाइगर क्रिकेट क्लब घोरही पोलपोल द्वारा आयोजित खस्सी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सरजा के मुखिया आनंद कुमार,समाजसेवी भरदुल सिंह, सदर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शमीम अंसारी, ललन सिंह, पोलपोल कला पंचायत के पूर्व मुखिया सचिंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.
उद्घाटन मैच रेडमा क्रिकेट क्लब बनाम चियांकी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इस मौके पर मुखिया आनंद कुमार ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है. खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए, ताकि समाज में एकता वह भाईचारा का माहौल बना रहे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में भी करियर छुपी हुई है, इसलिए अपने अंदर की प्रतिमा को निखारने की जरूरत है, ताकि अपना गांव क्षेत्र के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन कर सकें.
मौके पर टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, पप्पू सिंह,बबलू,सोनू, रंजीत कुमार, मंतोष कुमार, राजनाथ समेत काफी संख्या में दर्शक भी उपस्थित थे.