हुसैनाबाद : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय जपला द्वितीय के वर्ग छह में नामांकन प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए डाउन लोड शुरू हो गया है.
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बसंत कुमार व चयन परीक्षा प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए वर्ग छह में नामांकन हेतु चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का निर्गत शुरू हो गया है. जो बच्चे परीक्षा में शामिल होने का फार्म भरे हैं वे अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं. यह परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित की जायेगी.