24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

मेदिनीनगर : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्य तिथि शुक्रवार को मनायी गयी. कई संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. बाइपास रोड रेडमा स्थित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास परिसर में विद्यार्थियों ने डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं […]

मेदिनीनगर : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्य तिथि शुक्रवार को मनायी गयी. कई संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. बाइपास रोड रेडमा स्थित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास परिसर में विद्यार्थियों ने डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया.

शोभायात्रा रेड़मा चौक, कचहरी चौक, छहमुहान होते हुए थाना रोड स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा. 11:30 बजे तक पार्क के मुख्य द्वारा का ताला बंद था. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने गेट का ताला तोड़कर पार्क में प्रवेश किया और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शोभायात्रा का नेतृत्व छात्रावास के अधीक्षक प्रो अजय राम कर रहे थे.
विद्यार्थियों ने संविधान निर्माता के सिद्धांतों एवं संदेशों को आत्मसात करने पर जोर दिया. छात्रावास अधीक्षक प्रो अजय राम ने कहा कि बाबा साहब ने संगठित होकर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया है. उनके बताये रास्ते पर चलने से ही समाज व देश का भला होगा. थाना रोड स्थित अांबेडकर पार्क में कई संगठन के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, बेरोजगार संघर्ष मोरचा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा बसपा के शत्रुघ्न कुमार शत्रु, निर्मला कुमारी, रामनाथ चंद्रवंशी, साकेत पासवान, अनिल राम, यशवंत रजक, दीपक, प्रभात आदि ने माल्यार्पण किया.
अभाविप : संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्य तिथि मनायी गयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमंडलीय कार्यालय गणपति धर्मशाला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया. अभाविप के सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अांबेडकर की तसवीर पर फूलमाला अर्पित किया.
इससे पहले अभाविप के सदस्यों ने थाना रोड स्थित अांबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता रजनीकांत मिश्रा ने की. संचालन रोहित दुबे ने किया. अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर देश के महान चिंतक एवं समाज सुधारक थे. उन्होंने जो रास्ता दिखाया है उस पर दृढ़ता पूर्वक चलने की जरूरत है.
डॉ अंबेडकर ने भारतवासियों को ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया है जो देश के हर वर्ग के लोगों का जीवन संवारने व सुधारने में सक्ष्म है. साथ ही भारतीय संविधान के प्रावधान के अनुरूप काम करने से देशवासी खुशहाल रहेंगे और देश तरक्की के पथ पर निरंतर आगे बढ़ेगा. अभाविप के सदस्यों ने कहा कि डॉ अांबेडकर ने राष्ट्र प्रेम व भक्ति की शिक्षा दी है.
आज जरूरत है उनके संदेश को आत्मसात कर देश के विकास में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की. विचार संगोष्ठी में जिला संयोजक राजकिशोर सिंह, प्रभात दुबे, दीपक कुमार, अंकित लाल, देवाशीष कुमार, लखन रजक, प्रियांशु पांडेय, धीरज कुमार, नारद यादव ,राहुल कुमार ,गौरव शुक्ला,अभय कुमार वर्मा, सौरभ तिवारी ,अतुल तिवारी आदि मौजूद थे.
बेरोजगार संघर्ष मोरचा : बेरोजगार संघर्ष मोरचा द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनायी गयी. मोरचा के सदस्यों ने बाइपास रोड स्थित कल्याण छात्रावास एवं थाना रोड स्थित पार्क में डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. उन्होंने कहा कि डॉ अांबेडकर ने समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए संविधान में जो प्रावधान किया है उससे लोगों को लाभ मिल रहा है.
राष्ट्र के नवनिर्माण में बाबा साहब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. मौके पर धर्मदेव राम, राजेंद्र राम, प्रकाश, रामनरेश महतो,रामराज राम, दीपक, रमेश मिस्त्री, संजय मिस्त्री, अनिल राम, प्रेम कुमार,सुनील राम, प्रभात, विवेक, विकास, प्रदीप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें