25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : विनय

मेदिनीनगर : सदर मेदिनीनगर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में बुधवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी के मुख्य अतिथि रजवाडीह पंचायत के मुखिया विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाना चाहिए. इस तरह के आयोजन से अभिभावकों व शिक्षकों के बीच की संवादहीनता खत्म […]

मेदिनीनगर : सदर मेदिनीनगर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में बुधवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी के मुख्य अतिथि रजवाडीह पंचायत के मुखिया विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाना चाहिए. इस तरह के आयोजन से अभिभावकों व शिक्षकों के बीच की संवादहीनता खत्म होती है . साथ ही शिक्षा में बेहतरी के लिए कई सुझाव व सहयोग भी मिलता है.

उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय सहभागी बनने का आग्रह अभिभावकों से किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने बच्चों की शिक्षा के स्तर उन्नयन के लिए विद्यालय में हो रहे प्रयासों की जानकारी दी. बताया कि ज्ञानसेतु कार्यक्रम के तहत कई बच्चे लक्ष्य समूह से अपग्रेड होकर सुगम में तथा सुगम से अपग्रेड होकर सुबोध में गये हैं. नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को ही यह उपलब्धि हासिल हुई है.

उन्होंने बताया कि अनियमित स्कूल आने वाले बच्चों में सीखने की स्थिति ठीक नहीं है.बच्चों की उपस्थिति के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है.बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन में उल्लेखनीय प्रगति हुआ है. वहीं बागवानी में उनकी भागीदारी बढ़ी है.

अभिभावक कृपलानी तिवारी व ललिता देवी ने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुंती देवी,संयोजिका शांति देवी, सदस्य ललिता देवी, प्रभा देवी, किरण देवी,चिंता देवी,सीआरपी कन्हाई राम, शिक्षिका निशा, पूनम रानी, विभा कुमारी व विजय ठाकुर सहित कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें