19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनाबाद सीट : नक्सल इलाकों में भी सुबह से गुलजार थे बूथ, फिर भी घटा प्रतिशत

हुसैनाबाद : क्षेत्र में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. उग्रवाद प्रभावित गांवों में मतदाता भी सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े दिखे. लोगों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साह था. उग्रवाद प्रभावित सड़ेया, काजीनगर, चनरपुर, सोबा, बरेवा, लोहरपुरा, भदुआ, करीमनडीह, सिंघना में लोगों […]

हुसैनाबाद : क्षेत्र में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. उग्रवाद प्रभावित गांवों में मतदाता भी सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े दिखे. लोगों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साह था. उग्रवाद प्रभावित सड़ेया, काजीनगर, चनरपुर, सोबा, बरेवा, लोहरपुरा, भदुआ, करीमनडीह, सिंघना में लोगों ने भयमुक्त होकर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. वहीं अलग-अलग थाना के प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस के जवानों के साथ मतदान केंद्रों का गश्त लगाते रहे. मतदान केंद्र संख्या 97 पर वीवीपैट खराब होने की वजह से मतदान एक घंटे से अधिक बाधित रहा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने वीवीपैट उपलब्ध करा कर मतदान शुरू कराया, जबकि पंसा गांव के मतदान केंद्र पर मामूली विवाद के बाद पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करा दिया. वहीं कुड़वा गांव में वोट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गये. बाद में हैदरनगर थाना पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. इस दौरान विभिन्न दल के प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते नजर आये. वह अपने-अपने समर्थकों से वोटिंग का आंकड़ा भी प्राप्त कर रहे थे. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार व एसडीपीअो विजय कुमार भी पूरे दिन सक्रिय रहे. वह एक-एक मतदान केंद्रों की मॉनेटरिंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें