बहिष्कार समझाने के बाद भी जिद्द पर अड़े रहे छह गांव के वोटर
पांडु : विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के पांडु प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया.पांडु प्रखंड के दो बूथों पर एक भी मत नहीं पड़ा.यहां मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था. प्रखंड के छह गांव लवरपांडु,कोल्हपांडु,असनौलिया,गोलहैयाटाड़,गगनकेड़ी व विशुनपुर गांव जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. इसी बात से यहां के मतदाता नाराज थे. उक्त गांव के मतदान के लिए दो मतदान केंद्र बनाये गये थे.
मतदान केंद्र संख्या 282 व 287 बूथ संख्या पर कुल 1333 मतदाता है.लेकिन इसमें से एक भी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग नहीं किया. दोनों मतदान केंद्र सुनसान रहा. इन दोनों केंद्र पर सिर्फ मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी ही मौजूद थे. मतदान कर्मी तीन बजे बैरंग वापस आ गये.हालांकि मतदान बहिष्कार की सूचना मिलने पर अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार मतदान केंद्र पर पहुंचे.उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.उसके बाद वे मतदाताओं के पास गये.और उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया.
एक अक्तूबर को लिया था बहिष्कार का फैसला : पांडु मुख्य पथ के बंधेराज से लवरपाण्डु तक सड़क काफी जर्जर है.इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कई बार मुलाकात की थी.इसके अलावा कई आंदोलन भी चलाया.पिछले एक अक्तूबर को उक्त छह गांव के लोगों ने रैली भी निकाली थी.उसी दिन चुनाव बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया था.