मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पलामू के विनीत पांडेय को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाने की घोषणा की गयी है. परिषद का 22 से 25 नवंबर तक ब्रज प्रांत के आगरा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम सत्र 2019-20 के लिए नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गयी, जिसमें विनीत पांडेय को शामिल किया गया.
श्री पांडेय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किये जाने पर परिषद के जिला संयोजक राजकिशोर सिंह, मेदिनीनगर इकाई के नगर मंत्री गोविंद मेहता, रजनीकांत मिश्रा, मुकेश कुमार, रामाशंकर पासवान, शशिकांत सुमन, रंजीत तिवारी ने बधाई दी.