चैनपुर : शाहपुर जलापूर्ति योजना के माध्यम से चैनपुर व शाहपुर इलाके में जलापूर्ति शुरू हो गयी है. पिछले कई दिनों से तकनीकी खराबी के कारण शाहपुर जलापूर्ति योजना बंद थी. इस कारण शाहपुर व चैनपुर इलाके में जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी.
नगर निगम की पार्षद सह जोन अध्यक्ष प्रमिला देवी,वार्ड पार्षद जयंती देवी, अनिशा खातून, अर्चना देवी ने बताया कि उनलोगों के प्रयास व नगर आयुक्त के सहयोग से खराबी दूर की गयी. इसके बाद सभी क्षेत्रों में सामान रूप से जलापूर्ति शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि दिनेश प्रसाद ने आमजनों की परेशानी को गंभीरता से लिया और तकनीकी खराबी को दूर करने में सक्रिय सहयोग किया है.