10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाअों के कंधे पर देश का भार

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को रात्रि कालिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई. जिला स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीडीसी बिंदु माधव […]

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को रात्रि कालिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई. जिला स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने उद्घाटन किया. उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया.

कहा कि अपने देश व राज्य के विकास के लिए युवाओं को सक्रिय सहभागिता निभाने की जरूरत है. युवाओं के कंधे पर ही देश का भार है. लोकतंत्र के महापर्व के तहत झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. प्रथम चरण में 30 नवंबर को पलामू जिले में मतदान होगा. युवाओं को चाहिए कि बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लें.

जिन युवाओं का नाम मतदाता सूची में है, वे स्वयं तो मतदान करें ही और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करें. शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए युवाओं को सक्रिय होकर मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए.माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की.

उद्घाटन मैच विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल व संत मरियम आवासीय विद्यालय के बीच खेला गया. जबकि बालक वर्ग का दूसरा मैच हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल एवं डे बोर्डिंग सेंटर तथा बालिका वर्ग का मैच संत मरियम स्कूल व डे बोर्डिंग सेंटर के बीच खेला गया. रेफरी अमरदीप बक्सराय, दीपक तिवारी, रवींद्र उरांव, मो. तैश अहमद, लाल बहादुर सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें