7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहर की मौत के बाद नहीं जीत पायी कांग्रेस पार्टी, जेपी लहर में भी मिली थी जीत, जानें हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

जीतेंद्र/नौशाद कुल वोटर 277074 पुरुष वोटर 149673 महिला वोटर 127401 हुसैनाबाद (पलामू) : एक जमाने में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ था. यहां से कांग्रेस ने सात बार जीत दर्ज की है. 1977 की जेपी लहर में भी कांग्रेस के उम्मीदवार हरिहर सिंह (अब स्वर्गीय) ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद हरिहर सिंह […]

जीतेंद्र/नौशाद
कुल वोटर
277074
पुरुष वोटर
149673
महिला वोटर
127401
हुसैनाबाद (पलामू) : एक जमाने में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ था. यहां से कांग्रेस ने सात बार जीत दर्ज की है. 1977 की जेपी लहर में भी कांग्रेस के उम्मीदवार हरिहर सिंह (अब स्वर्गीय) ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद हरिहर सिंह ने लगातार तीन बार हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
विधायक रहते हुए 1987 में हरिहर सिंह की मृत्यु हो गयी थी. 1990 में भाजपा से दशरथ कुमार सिंह,1995 में जनता दल से अवधेश कुमार सिंह, 2000 में राजद से संजय कुमार सिंह यादव, 2005 में एनसीपी से कमलेश कुमार सिंह, 2010 में राजद से संजय कुमार सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी.
2014 में बसपा से कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने चुनाव जीता था. 2019 के चुनाव में वर्तमान विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू में शामिल हो गये हैं. वही एनसीपी से पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह उनको टक्कर दे रहे हैं. राजद ने संजय सिंह यादव को प्रत्याशी बना दिया है. दलबदल के बाद भी विधायक अपनी कुर्सी बचा पा पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
ईमानदारी से कार्य किया : शिवपूजन
विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा की अपने कार्यकाल में ईमानदारी से काम किया हूं. क्षेत्र की जनता आकलन करेगी. शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, सड़क के मामले में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. दंगवार से मोहम्मदगंज या जपला से छत्तरपुर पथ का कार्य पूरा हो गया है. बटाने से सिचाई के क्षेत्र में कई पुलों का कार्य किया गया है.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
1. बटाने डैम पर बना पुल
2. जपला, दंगवार पथ का निर्माण
3. करर बार सिंचाई योजना पर हुआ कार्य
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हो सके
1. सीमेंट फैक्ट्री खुली नहीं, बिक गयी
2. नवोदय विद्यालय का नहीं बना भवन
3. बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते :कमलेश सिंह, एनसीपी
प्राप्त मत : 21661
हारे : संजय कुमार सिंह, राजद
प्राप्त मत : 46716
तीसरे स्थान : दशरथ कुमार सिंह, जदयू
प्राप्त मत : 20793
2009
जीते :संजय कुमार सिंह यादव, राजद
प्राप्त मत : 26735
हारे : कुशवाहा शिवपूजन मेहता, बीएसपी
प्राप्त मत : 23172
तीसरे स्थान : दशरथ कुमार सिंह, जदयू
प्राप्त मत : 22163
2014
जीते : कुशवाहा शिवपूजन मेहता, बसपा
प्राप्त मत : 57275
हारे : कमलेश कुमार सिंह, एनसीपी
प्राप्त मत : 29523
तीसरे स्थान : कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, भाजपा
प्राप्त मत : 25430
विकास पिछड़ गया है क्षेत्र : कमलेश सिंह
पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल में हुसैनाबाद को विकास के मामले में आगे ले जाने का कार्य किया था. बिजली ग्रिड, नवोदय विद्यालय की स्थापना की गयी थी. बाद के जनप्रतिनिधियों ने हुसैनाबाद के विकास पर अपेक्षित ध्यान नही दिया. इसके कारण क्षेत्र पिछड़ गया. हुसैनाबाद को जिला का दर्जा दिलाना प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें