22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाठ योजना तैयार कर बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें शिक्षक : बीपीओ

ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सतबरवा/पलामू : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में संचालित हो रहे ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशाल में हुई. बैठक में सभी पारा शिक्षकों ने भाग लिया.अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तिवारी ने की. बीपीओ श्री तिवारी ने ज्ञान सेतु कार्यक्रम समीक्षा […]

ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

सतबरवा/पलामू : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में संचालित हो रहे ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशाल में हुई.
बैठक में सभी पारा शिक्षकों ने भाग लिया.अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तिवारी ने की. बीपीओ श्री तिवारी ने ज्ञान सेतु कार्यक्रम समीक्षा के दौरान सभी पारा शिक्षकों द्वारा बनायी गयी पाठ योजना तथा बच्चों की अभ्यास पुस्तिका का अवलोकन किया. श्री तिवारी ने बताया कि प्रायः शिकायत मिल रही थी कि पारा शिक्षकों के द्वारा ज्ञान सेतु कार्यक्रम के दौरान पाठ योजना का निर्माण नहीं किया जा रहा है तथा बच्चों की अभ्यास पुस्तिका की जांच नहीं की जा रही है.
इस शिकायत को दूर करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी पारा शिक्षकों को इस समीक्षा बैठक में बुलायी गयी है, ताकि भविष्य में पाठ योजना निर्माण तथा अभ्यास पुस्तिका की जांच करने में पारा शिक्षकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. श्री तिवारी ने बताया कि दूसरी समीक्षा बैठक प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी शिक्षकों के साथ होगी, उसके उपरांत संकुल स्तर पर ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी ताकि इस कार्यक्रम को और गति दी जा सके. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में ज्ञान सेतु कार्यक्रम प्रत्येक दिन संचालन किया जाता है.
जिसका समय 90 मिनट निर्धारित की गयी है और इस कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रत्येक दिन पाठ योजना बनाना है तथा बच्चों का अभ्यास पुस्तिका की जांच करनी है. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से बीआरपी मोहम्मद शमशाद, सीआरपी सुरेंद्र राम, रामअमृतम, मोहम्मद आसिफ समेत काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें