मेदिनीनगर : गुरुवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने की. संचालन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने किया. बैठक में थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करना है. इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या के मामले में फैसला देगा. सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि फैसला सुनाये जाने के बाद देश में शांति व्यवस्था कायम रहना चाहिए. बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद क्षेत्र में शांति बनी रहे. इसका ख्याल सबको रखना है और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान सबको करना है. फैसला आने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी तरह का ऐसी हरकत नहीं करेगा जिससे किसी की भावना आहत हो.
न तो जुलूस निकाला जायेगा और न ही बम पटाखे छोड़े जायेंगे. मौके पर बीस सूत्री समिति के सदस्य राजेश विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश ठाकुर, निशिकांत उरांव, हृदयानंद सिंह, रवींद्रनाथ तिवारी, परवेज अहमद, मो. महतुल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.