मेदिनीनगर : सोमवार को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण हुआ. समाहरणालय के सभागार में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी थी. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह व उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक जानकारी दी.
बताया कि मतदान की प्रक्रिया में कोई एरर नहीं रहे, इसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक है. चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण ही समस्याओं या मुसीबतों से बचाता है. इसलिए प्रशिक्षण में जो भी बातें बतायी जाये, उस पर गंभीर रहने की जरूरत है.राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर आचार्य राजेंद्र प्रसाद ने प्रशिक्षण के दौरान कई तरह की तकनीकी जानकारी दी.
बताया कि चुनाव के तकनीक और सिस्टम में समय के साथ बदलाव होते रहे हैं. इससे प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व बढ़े हैं. प्रशिक्षक व मतदानकर्मियों को अपडेट करना आवश्यक समझा गया. इसीलिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण से मतदान कर्मियों को तकनीकी जानकारी मिलती है और वे खुद को अपडेट करते हैं और अन्य मतदानकर्मियों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से अपडेट करते हैं. इससे मतदान प्रक्रिया में आसानी होती है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश किये जाने पर तकनीक के माध्यम से उस पर प्रशासन की नजर रहती है. राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान इवीएम/वीवीपैट से संबंधित कई जानकारी दी. साथ ही मतदान के दिन प्रपत्रों व लिफाफे का संधारण, मॉकपोल सहित सभी महत्पूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी.