19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर को बेहतर स्वरूप देने का हो रहा प्रयास

ब्लड बैंक, साहित्य समाज पुस्तकालय, पलामू क्लब का स्वरूप बदलने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी को मिली डिजिटल एक्सरे मशीन मेदिनीनगर : पलामू के रेडक्रॉस सोसाइटी को सुविधा के मामले में बड़े शहरों की तरह व्यवस्थित करने के लक्ष्य को लेकर काम हो रहा है, ताकि पलामू में भी बड़े शहरों का स्वरूप नजर आये. उपायुक्त […]

ब्लड बैंक, साहित्य समाज पुस्तकालय, पलामू क्लब का स्वरूप बदलने के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी को मिली डिजिटल एक्सरे मशीन

मेदिनीनगर : पलामू के रेडक्रॉस सोसाइटी को सुविधा के मामले में बड़े शहरों की तरह व्यवस्थित करने के लक्ष्य को लेकर काम हो रहा है, ताकि पलामू में भी बड़े शहरों का स्वरूप नजर आये. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी में लगे डिजिटल एक्सरे मशीन का उदघाटन किया. उपायुक्त डॉ अग्रहरि की पहल पर सीएसआरके तहत हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा रेडक्रास सोसाइटी की पलामू इकाई को डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराया है.
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने की. संचालन उपाध्यक्ष राणा अरुण सिंह ने किया. उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि मेदिनीनगर को बेहतर स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. ब्लड बैंक को एक नये स्वरूप में लाया गया. साहित्य समाज के पुस्तकालय को भी एक नया शक्ल दिया गया है.
पलामू क्लब में जिम खोला गया है . उसी तरह उनकी कोशिश है कि रेडक्रॉस सोसाइटी को सुविधा से लैस कर इसे बड़े महानगरों के तर्ज पर खड़ा किया जाये ताकि पलामू के लोगों को बेहतर सुविधा हो सके. कठौतिया कोल माइंस के एबीपी राजकिशोर सिंह ने कहा कि कंपनी सामाजिक दायित्व का ईमानदारी से निर्वह्न कर रही है. मौके पर डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कनेडी, कठौतिया कोल माइंस के यूनिट एचआर हेड प्रमोद कुमार कुल्हर, विजय तिवारी, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा, सोमेश्वर प्रसाद, पलामू क्लब के सचिव सुधीर सिंह, नीलेशचंद्रा, रंजीत मिश्रा, राकेश अग्रवाल, पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला, अशोक साहनी, जयंत शुक्ला, डॉ टी गफ्फार, बिट्टू सहित कई लोग मौजूद थे.
रियायत दर पर मिलेगी एक्सरे की सुविधा
पलामू रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी में जो डिजिटल एक्सरे लगा है उसमें आमलोगों को रियायत दर पर एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. डिजिटल एक्सरे के लिए जो मशीन लगी है वह आधुनिक तकनीकों से लैस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें