जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों को उपलब्ध करा दिया है कंबल
Advertisement
जरूरतमंदों को ठंड शुरू होने से पहले मिल जायेगा कंबल
जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों को उपलब्ध करा दिया है कंबल मेदिनीनगर : इस बार जरूरतमंदों को समय पर कंबल मिलेगा, क्योंकि ठंड शुरू होने से पहले ही इस बार सरकार द्वारा कंबल का आवंटन कर दिया गया है. पूर्व में होता यह था कि जब कड़ाके की ठंड पड़ती थी तो उसके बाद कंबल […]
मेदिनीनगर : इस बार जरूरतमंदों को समय पर कंबल मिलेगा, क्योंकि ठंड शुरू होने से पहले ही इस बार सरकार द्वारा कंबल का आवंटन कर दिया गया है. पूर्व में होता यह था कि जब कड़ाके की ठंड पड़ती थी तो उसके बाद कंबल क्रय से लेकर आवंटन की प्रक्रिया शुरू होती है. लेकिन इस बार अक्तूबर मध्य में ही कंबल का आवंटन कर दिया गया है ताकि ससमय जरूरतमंदों को कंबल मिल सके. बताया गया कि सरकार द्वारा जिला प्रशासन को 66 हजार 150 कंबल उपलब्ध कराया गया है.
पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिले के सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्र में कंबल का आवंटन कर दिया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि गरीब, असहाय, दिव्यांग, भूमिहीन, बंधुआ मजदूर, विधवा, वृद्ध एवं भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण करना है.
प्रखंडों व नगर निकाय क्षेत्र को जो कंबल का आवंटन किया गया है उसके मुताबिक मेदिनीनगर सदर प्रखंड में 2100, चैनपुर प्रखंड में 5250, रामगढ़ प्रखंड 1470, लेस्लीगंज में 3360, पांकी में 5250, मनातू में 1470, तरहसी में 2730, पाटन में 4620, पड़वा 1680, सतबरवा 2100, विश्रामपुर 2100, नावाबाजार 1680, पांडू 2100, उंटारी रोड 1260, छतरपुर 4200, नवडीहा बाजार 2520, हरिहरगंज 1680, पीपरा 1260, हुसैनाबाद 4620, हैदरनगर 2520, मोहम्मदगंज 1680, मेदिनीनगर नगर निगम 3500, विश्रामपुर नगर परिषद 2000, छतरपुर नगर पंचायत 1600, हुसैनाबाद नगर पंचायत 1600, हरिहरगंज नगर पंचायत 1000, जिला मुख्यालय में सुरक्षित 370, सदर अनुमंडल कार्यालय 200, छतरपुर अनुमंडल कार्यालय 100, हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय 100 कंबल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement