हुसैनाबाद : आरपीएफ पोस्ट जपला के जवानों ने शनिवार को स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर विशेष महिला जागरूकता अभियान चलाया. पोस्ट प्रभारी एसपी सिंह के नेतृत्व में अभियान के तहत जपला स्टेशन परिसर के सभी प्लेटफॉर्म पर महिला यात्री के साथ चर्चा की गयी.
इस संबंध में आरपीएफ के प्रभारी एसपी सिंह ने बताया की अभियान के तहत ट्रेन संख्या (53525) बीडीएम सवारी गाड़ी के महिला कोच अलावा महिला प्रतीक्षालय और यात्री विश्रामालय में भी महिला यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. रेलवे सुरक्षा बल स्थापना सप्ताह पर जपला आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चला.
टीम ने रेल यात्रियों खासकर महिला रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर 182 नंबर डायल करने की सलाह दी. इसके अलावा स्टेशन पर यात्री सुरक्षा, यात्रियों से संबंधित अपराध, महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण व नाशाखुरानी गिरोह आदि की जानकारी की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए की गयी व्यवस्था की जानकारी दी.