मेदनीनगर : पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के 300 लाभुकों का शुक्रवार को सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीडी राम ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इसके बाद निगम क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया. इस दौरान लाभुकों को मकान की चाबी, नारियल व पहचान पत्र दिया गया.
BREAKING NEWS
300 लाभुकों को मिली अपने मकान की चाबी
मेदनीनगर : पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के 300 लाभुकों का शुक्रवार को सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीडी राम ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इसके बाद निगम क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का सामूहिक रूप […]
सांसद श्री राम ने बताया कि भाजपा सरकार आमजनों की समस्याओं की स्थायी समाधान को लेकर काम कर रही है. गरीबों के हित के लिए सरकार सोच रही है और उस दिशा में कारगर कदम भी उठा रही है. यही वजह है कि जरूरतमंदों को कल्याणकारी व विकास योजना का सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभियान चलाकर वैसे लोगों को आवास दे रही है, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है. निगम की मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि गरीबों को आवास मिलने से उन्हें काफी खुशी हो रही है. वास्तव में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गरीब महिलाओं को आवास देकर उन्हें वास्तव में गृहस्वामिनी बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement