लुगु का टूटीझरना, लालगढ़, चोरपनिया, डाकासाड़म नक्सलियों के मूवमेंट का मोस्ट फेवरेट कॉरिडोर
महुआटांड़ : टूटीझरना जंगल में शनिवार को दोपहर बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ वाले इलाके का जायजा लेने के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा. मुठभेड़ की पुष्टि एएसपी अभियान ने की है. फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है.
नक्सलियों के नदी पार करने के दौरान हुई मुठभेड़ : विदित हो कि दनिया में शुक्रवार की रात नक्सली मिथिलेश सिंह के दस्ते ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. शनिवार को एसपी की अगुआई में सुरक्षा बलों से लुगु की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान पुलिस टूटीझरना जंगल की ओर कूच कर रही थी. नक्सलियों का दस्ता बोकारो नदी पार कर रहा था. पुलिस-नक्सलियों के बीच दूरी थी.
पुलिस को देख नक्सली पीछे की ओर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करते हुए उसी दिशा में भागने लगे जिधर से नक्सली आगे जा रहे थे. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां दागनी शुरू कर दीं. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मुठभेड़ के बाद बोकारो पुलिस ने लुगु को एक प्रकार से छावनी में तब्दील कर दिया है. बड़ी संख्या में जवान लुगु की घेराबंदी में जुटे हैं. अतिरिक्त बल मंगा लिया गया है और ललपनिया क्षेत्र में कैंप कराया जा रहा है.