सीबीएसइ बोर्ड : शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा
Advertisement
महंगाई की बोझ तले दबी है जनता
सीबीएसइ बोर्ड : शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा मेदिनीनगर :सीबीएसइ बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने के खिलाफ शनिवार को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने छह मुहान के पास धरना दिया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी […]
मेदिनीनगर :सीबीएसइ बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने के खिलाफ शनिवार को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने छह मुहान के पास धरना दिया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी जयनंदन पांडेय मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही है, यही वजह है कि आम आदमी के दर्द से सरकार को कोई मतलब नहीं है. भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों व कार्यों से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं.
सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता महंगाई की बोझ तले दबी हुई है. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.सीबीएसइ बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए जो शुल्क बढ़ाया है, उससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. धरना सभा की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि सीबीएसइ बोर्ड ने परीक्षा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के साथ साथ सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ा दी है.
10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा शुल्क में 24 गुना वृद्धि किये जाने के बाद अब एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को 50 रुपये के बजाये 1200 रुपये शुल्क देना होगा. इसी तरह सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 750 रुपये के बदले अब 1500 रुपये देना पड़ेगा. सीबीएसइ बोर्ड का परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी का निर्णय किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. इस मामले में सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए.
कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने भाजपा सरकार को शिक्षा विरोधी बताया. कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि सीबीएसइ बोर्ड की हिटलर शाही रवैया के खिलाफ कड़ा कदम उठाये, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में राहत मिल सके. कार्यक्रम का संचालन नसीम हैदर ने किया. मौके पर विनोद तिवारी, ईश्वरी प्रसाद सिंह, सुधीर चौबे, शमीम अहमद राइन, नफीस खान, जितेंद्र कमलापुरी, तपेश्वर प्रसाद, राजेश चौरसिया, अविनाश गुप्ता, छोटे सिंह, छोटू पाठक, इकराम हुसैन माइकल सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement