मेदिनीनगर : गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर साल भर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत सिवर सेप्टिक टैंक की सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर ब्लूमिंग लाइफ मल्टी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेनरों (प्रशिक्षक) ने सफाई कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं नगर निकाय के स्वच्छता निरीक्षक, सिटी मिशन मैनेजर, कनीय अभियंता और अन्य कर्मियों को तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया. समारोह का संचालन करते हुए रितेश कुमार एवं फहीम खान ने किया. कार्यक्रम में नगर निकाय कर्मचारियों ने नियम का अनुपालन करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से कई प्रकार की जानकारी दी गयी. मौके पर सफाई निरीक्षक कृष्ण मुरानी शर्मा, अनूप कुमार शर्मा कई निगम के कर्मी मौजूद थे.