मेदिनीनगर : बुधवार को नीति आयोग के पलामू जिला के नोडल पदाधिकारी एसएन प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जल शक्ति और विभिन्न प्रक्षेत्र के इंडिकेटर की समीक्षा की गयी. पांच प्रमुख प्रक्षेत्र कृषि, जल संसाधन, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, शिक्षा आदि के क्षेत्र में किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. जिसमें ग्रामीण सड़क, पेयजल आपूर्ति, स्कूलों में विधि व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, इंटरनेट सेवा की समीक्षा की गयी. बताया गया कि नोडल पदाधिकारी श्री प्रधान ने आमजनों की जागरूकता पर जोर दिया है.
Advertisement
जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी : प्रधान
मेदिनीनगर : बुधवार को नीति आयोग के पलामू जिला के नोडल पदाधिकारी एसएन प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जल शक्ति और विभिन्न प्रक्षेत्र के इंडिकेटर की समीक्षा की गयी. पांच प्रमुख प्रक्षेत्र कृषि, जल संसाधन, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, शिक्षा आदि के क्षेत्र में किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की […]
साथ ही पलामू के प्रगति पर संतोष जताया है. देर शाम तक बैठक जारी है. बताया जाता है कि बैठक में विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी. मालूम हो कि पलामू देश के 115 आकांक्षी जिलों में शामिल है. इस इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य हो इसके लिए सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है.
बताया गया कि बैठक के पूर्व नोडल पदाधिकारी एसएन प्रधान ने पलामू के उग्रवाद प्रभावित मनातू व तरहसी इलाके में दौरा कर स्वास्थ्य की स्थिति को जाना. विभिन्न पहलुओं पर पदाधिकारियों से जानकारी ली. समीक्षा रिपोर्ट को देखा. जल शक्ति अभियान पर भी विशेष तौर पर चर्चा की गयी. कहा गया कि पलामू जैसे इलाके के लिए जल शक्ति योजना काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पर विशेष तौर पर फोकस कर कार्य करने की जरूरत है.
बैठक की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी थी. बैठक में पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, नीति आयोग की नेहा कुमारी, उपविकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह,डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कनेडी, मनातू बीडीओ रवि प्रकाश आदि मौजूद थे. बताया गया कि मनातू में नोडल पदाधिकारी एसएन प्रधान ने सहियाओं के बीच 25 मेडिकल कीट मोबाइल का वितरण किया. यह प्रशिक्षण पिछले तीन माह से चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement