पलामू : दो दिन से संपूर्ण हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहने के बाद शुक्रवार शाम बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. शनिवार सुबह पांच बजे से लगातार 12.30 बजे तक लगातार बिजली आपूर्ति बंद करने से उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. उपभोक्ताअों ने पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकड़ी मोड़ पर स्थापित विद्युत सब स्टेशन पहुंच कर बिजली कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया.
उन्होंने कहा कि गांव में तार गिरने और बार बार तकनीकी खराबी के नाम पर पूरे हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र की आपूर्ति बाधित कर दी जाती है. पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर वह जेल जाने को भी तैयार हैं, लेकिन इस तरह की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी हरकत की गयी, तो विद्युत सब स्टेशन मेंं ताला बंद कर धरना दिया जायेगा.
पूर्व प्रखंड प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी आपूर्ति किसी मार्ग में बाधित होती है, तो विभागीय कर्मियों व अभियंताओं को उस इलाके की नहीं, बल्कि पूरे प्रखंड की बिजली काट कर मरम्मत का काम किया जाता है. पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने आगे इस तरह की समस्या होने पर कार्यालय में ताला बंद कर धरना दिया जायेगा. दरअसल, नौडीहा गांव की ओर जाने वाली विद्युत लाइन में तार गिरने के नाम पर सुबह से छह घंटे तक बिजली बंद रखी गयी. इससे बाध्य होकर उपभोक्ताओं को सब स्टेशन जाना पड़ा.