छत्तरपुर : छतरपुर एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने खुले में शौच करने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि जिनके घर में शौचालय है यदि वे लोग शौचालय का उपयोग नहीं करते तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया कि कई लोग अभी भी खुले में शौच कर रहे हैं.
शौचालय का निर्माण होने के बाद भी लोग उसका उपयोग नहीं करते. खुले में शौच करने से डायरिया का प्रकोप बढ़ता है. एसडीओ श्री गुप्ता ने इस मामले में मुखिया, पंसस, नगर पंचायत के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, पारा शिक्षक, साहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस दुकानदार को आवश्यक सुझाव दिया है. कहा है कि वैसे लोग जो खुले में शौच करते है उन्हें सलाह दें कि अपने शौचालय का उपयोग करें. यदि लोग शौचालय का उपयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा.