मेदिनीनगर : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर पलामू जिला प्रशासन ने शिवाजी मैदान में जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन किया है. सुबह 6:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी की गयी है.
इसकी मॉनीटरिंग डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह एवं समारोह के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कनेटी कर रहे हैं. डीडीसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयोजित जिला स्तरीय योग समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम में पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से छह हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है. कार्यक्रम स्थल शिवाजी मैदान की सफाई करायी गयी और उसे व्यवस्थित किया गया है. वाहन पार्किंग की भी अलग व्यवस्था है. प्रशासन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के समारोह में भाग लें.
इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रियता के साथ काम कर रहा है. योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया गया है. पतंजलि योग समिति के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा समारोह में विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया जायेगा और उसके महत्व की जानकारी दी जायेगी. योग समारोह में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी स्कूल कॉलेज के शिक्षक, विद्यार्थी व विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं राजनीतिक संगठन के लोग भाग लेंगे.