21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापानल को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाये

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के महुगांवा के ग्रामीणों ने सरकारी चापानल से अवैध कब्जा हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पलामू उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि गांव के ही आनंद कुमार पांडेय द्वारा सरकारी चापानल को अपने कब्जे में कर लिया […]

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के महुगांवा के ग्रामीणों ने सरकारी चापानल से अवैध कब्जा हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पलामू उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि गांव के ही आनंद कुमार पांडेय द्वारा सरकारी चापानल को अपने कब्जे में कर लिया गया है. इस चापानल में उनके द्वारा समरसेबल लगाया गया और उससे केवल अपने घर में ही पानी लिया जा रहा है. गांव के अन्य लोगों को इस चापानल से पानी लेने की मनाही कर दी गयी है.

ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम दिये गये आवेदन में कहा है कि इस भीषण गर्मी में गांव में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पेयजल संकट का सामना कर रहे लोगों को चापानल से पानी लेने पर रोक लगा दिया गया है. आनंद पांडेय के इस रवैया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि एक तरफ गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं अपनी ताकत के बल पर आनंद पांडेय सरकारी चापानल पर अवैध कब्जा जमाये हुए है. ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
लोगों का कहना है कि इस चापानल से तीस से अधिक घरों के लोग पानी भरते थे. अब इन लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. मांग करने वालों में गणेश पांडेय, विजय पांडेय, निरंजन पांडेय,सुनील चौरसिया, राजनाथ तिवारी, एमएम तिवारी, जितेंद्र पाल, चंदन शर्मा, दीप्ति पांडेय, सुनीता देवी, शोभा देवी, कौशल किशोर पांडेय, रजनीकांत पांडेय, दिलीप पांडेय, निर्भयकांत तिवारी,अजय कुमार, शशिकांत पांडेय,प्रिंस पांडेय आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें