हुसैनाबाद/पलामू : शहर में एसबीआइ की मुख्य शाखा में एक वृद्ध से उचक्कों ने झोला काटकर 32 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में नगर पंचायत के चिकटोली निवासी इकबाल खान ने हुसैनाबाद थाना में शिकायत दर्ज की है.
इकबाल खान ने कहा है कि सोमवार को हुसैनाबाद एसबीआइ मुख्य शाखा से अपने खाता संख्या 37983646915 से 32 हजार की निकासी की थी. निकासी के बाद बैंक परिसर से बाहर निकल रहा था. मुख्य गेट के पास देखा तो झोला कटा हुआ था, जिसमें रखे 32 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व एक मोबाइल गायब थे. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.