मेदिनीनगर : नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जनता शिवरात्रि कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पखवारा कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें वाणिज्य संकाय स्नातकोत्तर विभाग के सेमेस्टर तीन के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. गोष्ठी में अतिथियों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों ने व्यापार में सफलता की एक कुंजी विषय पर अपना मंतव्य प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि नीलांबर – पीतांबर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष डॉ एसबीपी गुप्ता ने विद्यार्थियों को व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के लिए कई टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि जीवन में किसी भी तरह का काम हो, उसमें सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि धैर्य के साथ सही दिशा में मेहनत की जाये.
सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है. व्यवसाय के क्षेत्र में रिस्क भी उठाना पड़ता है. यह कोई जरूरी नहीं है कि व्यवसाय शुरू करते ही लाभ मिलने लगे. लेकिन लाभ नहीं होने की स्थिति भी उदास नहीं होना चाहिए, बल्कि चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय में सफलता के लिए सफल उद्यमियों द्वारा उठाये गये प्रभावी कदमों की चर्चा की.
कॉलेज के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ एसके पांडेय ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में विश्व व्यापार संगठन की भूमिका पर चर्चा की. कहा कि भारत में विदेशी मुद्रा कोष को बढ़ावा देने के लिए निर्यात पर बल दिया गया है. व्यापार में सफलता के लिए विश्वास के साथ लगातार प्रयास करना चाहिए. संगोष्ठी में डॉ एके वैद्य, प्रो. रिया शालिनी, प्रो. पूजा प्रिया आदि ने भी व्यापार में सफलता को लेकर कई टिप्स दिये.