हुसैनाबाद पलामू : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की देवरी कला पंचायत के देवरी बाजार में बुधवार की शाम युवक का शव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. कासिम अहमद का पुत्र शैफ अहमद (23) साल भर पहले दुबई कमाने गया था.उसे शारजाह की एक कंपनी में सेफ्टी इंजीनियर की नौकरी मिली थी. 23 मई को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी.
दोस्तों ने उसे तत्काल हॉ स्पिटल ले जाने लगे.रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दोस्तों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सरकारी प्रक्रिया के बाद कंपनी ने 21 दिनों के बाद उसके शव को बुधवार को हवार्ह जहाज से वाराणसी आया. युवक का शव घर पहुंचते ही परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों की विलाप देख सबकी आंखें नम हो गयी.
मृतक अपने मां बाप के तीसरा पुत्र था. उसकी शादी नहीं हुई थी. गुरुवार की सुबह उसके शव को देवरी कला स्थिति कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उसके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल थे.
इसमें जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ,बसपा प्रदेश महासचिव शेर अली, एम अहमद ,आरजू खान ,अफजल अहमद ,खुर्शीद आलम,जुबैर अहमद ,अख्तर इमाम ,ताहिर इमाम ,शेख पप्पू ,मोहम्मद शाहीद ,वकील अहमद ,सैयद नौशाद ,शरीफ खान ,बब्लू अंसारी ,मोहम्मद मजहर ,चिंटू खान ,नेजाम खान ,शकील अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.