विश्रामपुर (पलामू) : पंद्रह माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गयी.
उल्लेखनीय है कि बालाजी डिटेक्टिव एजेंसी के माध्यम से विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 आउट सोर्सिंग कर्मी कार्यरत हैं. पिछले 15 माह से एजेंसी द्वारा इन कर्मियों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है. इसी से नाराज होकर आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि कर्मियों को पिछले पंद्रह माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. इसके चलते हमारा परिवार भुखमरी की स्थिति में है.
हम सब के समक्ष अब हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. जब तक हमारा पूरा मानदेय नहीं मिल जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सतेंद्र सिंह,संजय ठाकुर, आदित्य पाल, मुजफर अंसारी, सुशील कुमार केशरी, शमशेर हवारी, सतेंद्र बक्सराय, संजय राम, सुनीता देवी, राजेंद्र सोनी, गायत्री देवी, ममता देवी, प्रियंका कुमारी, कृष्णा कुमार, ऋतुराज चंद्रवंशी, फिरोज अंसारी, रमेश चौधरी, श्याम किशोर पाल, अरुण कुमार पटेल सहित कई आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.